मनोरंजन

सुपरस्टार रजनीकांत का बॉलीवुड में वापसी, साजिद नाडियाडवाला के साथ हाथ मिलाया


साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का जलवा बना रहता है. लंबे समय से सुपरस्टार रजनीकांत किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए हैं. लेकिन ये इंतजार अब खत्म होने वाला है. रजनीकांत (Rajinikanth) ने हाल ही में जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर के साथ हाथ मिला लिया है. इसका ऐलान बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए किया है. जिसके बाद से फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर आ गई है.

साजिद नाडियाडवाला ने मिलाया Rajinikanth से हाथ

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ कोलेब्रेशन को लेकर एक फोटो पोस्ट किया है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘लेजेंडरी रजनीकांत सर के साथ जुड़ना एक सम्मान की बात है. अभी से ही उम्मीदें पहाड़ छू रही हैं जब हम एक नए सफर की तैयारी कर रहे हैं.’

साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के इस पोस्ट के सामने आने के बाद कयास लगाए रहे हैं कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बॉलीवुड फिल्ममेकर अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. ये मूवी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, इस पोस्ट में फिल्म या उससे जुड़ी कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है.

कई ब्लॉकबस्टर मूवी दे चुके हैं Rajinikanth

बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. हाल ही में आई फिल्म ‘जेलर’ भी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इस समय रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी अगली फिल्म थलाइवा 170 को लेकर बिजी हैं. इस मूवी में वो एक बार फिर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ऑन स्क्रीन दिखेंगे.

 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image