"सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर रिलीज, आतंक का खात्मा करेंगे सिद्धार्थ"
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी मचअवेटेड फिल्म योद्धा (Yodha) के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. खाकी वर्दी में देश के दुश्मनों को चुन-चुनकर बदला लेने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आ गए हैं. आतंकियों का खात्मा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे.
आतंक का खात्मा करेंगे सिद्धार्थ
बता दें कि फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आतंक का खात्मा करते नजर आए. फिल्म योद्धा (Yodha) के एक्शन सीन्स से लेकर सिद्धार्थ की एक्टिंग सभी को इंप्रेस कर रही है. वहीं इसमें ऐसे डायलॉग का तड़का लगाया गया है कि वो फिल्म को और भी दमदार बना रहे हैं. ये डायलॉग हैं- अब इस शरीर पर या तो योद्धा का यूनीफॉर्म होगा या फिर तिरंगा.
15 मार्च को रिलीज होगी Yodha
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म योद्धा (Yodha) इसी साल 15 मार्च को थियेटर में रिलीज होगी. फिल्म योद्धा (Yodha) का ट्रेलर रिलीज करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा- ‘सीट पर बैठे रहिए..वक्त आ गया है एक्शन और थ्रिल का. योद्धा. जल्द ही सिनेमाघर में आपसे मुलाकात करेंगे फिलहाल ट्रेलर रिलीज हो गया है.’