तीन दिन में घूमना है राजस्थान तो ऐसे बनाएं प्लान, इन मशहूर पर्यटन स्थलों की कर सकेंगे सैर
19-May-2024
Rajasthan Trip: शाही सत्कार, सुंदर और भव्य महलों, खूबसूरत झीलों और पारंपरिक संस्कृति के लिए मशहूर राजस्थान भारतीय और विदेशी पर्यटकों को काफी पसंद है। राजस्थान के शहर अपने आप में पर्यटन स्थल हैं। यहां फोटोशूट के लिए रेतीले मैदान, रात में रेगिस्तान में कैंपिंग, ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाने को मिल सकता है। राजस्थान में कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक महल और इमारतों में शाही शान का आनंद उठा सकते हैं।
राजस्थान की स्थानीय बाजारे भी आपको उत्साहित कर देंगी। राजस्थानी खाना भी विश्व प्रसिद्ध है। परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ आप राजस्थान घूमने जा सकते हैं। राजस्थान बहुत बड़ा प्रदेश है, ऐसे में अगर आप घूमने के लिए राजस्थान की ओर रुख कर रहे हैं और घूमने के लिए आपके पास महज तीन दिन का वक्त है तो इस तरह से अपनी ट्रिप प्लान करें कि यहां की खूबसूरती को देखने के साथ ही ट्रिप का पूरा लुत्फ उठा सकें।