Anupam Kher के ऑफिस में हुई चोरी, एक्टर ने बताया क्या-क्या हुआ चोरी …
21-Jun-2024
खुद एक्टर ने दी घटना की जानकारी
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने एक्ट अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ऑफिस में हुई चोरी की घटना की जानकारी फैंस को दी है. पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफ़िस में दो चोरों ने मेरे ऑफ़िस के दो दरवाज़ों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ़ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फ़िल्म के नेगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए. हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे. क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिये है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे. ये वीडियो मेरे ऑफिस वालों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था.
फैंस भी हुए चिंतित
अनुपम खेर (Anupam Kher) के चाहने वालों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो वो चिंतित हो गए थे. एक यूजर ने लिखा- बड़ा ही गंभीर मामला है. दूसरे ने लिखा- मुंबई में ये क्या हो रहा है. तीसरे ने लिखा- हे भगवान! जल्द चोर पकड़े जाएं. चौथे ने लिखा- यह बहुत बुरा हुआ. आजकल लोग मेहनत करने से ज़्यादा चोरी करना पसन्द करते है ,भगवान उनको सद्बुद्धि दे. चोर जल्दी ही पकड़े जाये और आपका सामान सुरक्षित मिल जाये.