मनोरंजन

Kartik Aaryan ने शेयर किया Chandu Champion का BTS वीडियो, कैप्शन में लिखा – मिट्टी से जुड़ा हुआ आपका चैंपियन …

 एंटरटेनिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “चंदू चैंपियन” (Chandu Champion) में मुरलीकांत पेटकर की रोमांचक दुनिया की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म के मेकिंग के समय का एक BTS वीडियो शेयर किया है.

 
 
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया BTS वीडियो
 
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ये दिखाया गया है कि कैसे इस शानदार फिल्म को बनाने के लिए एक्टर ने कितने डेडीकेशन से अलग-अलग चीजें को किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए बताया है कि पूरी टीम ने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है और वह ही कभी हार नहीं मानने वाले इरादे के साथ कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “#ChampionDiaries – मिट्टी से जुड़ा हुआ आपका चैंपियन.” 
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने इस BTS वीडियो में दिखाया है कि कैसे उन्होंने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है, जिसमें उनके द्वारा किया गया बेहद मुश्किल कुश्ती सीक्वेंस भी शामिल है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संग प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, अब बड़े पर्दे पर 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म अपनी दमदार कहानी और कार्तिक की जबरदस्त परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर गहरा प्रभाव छोड़ रही है.
 
बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म थिएटर में लगी है और शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. मूवी को अच्छे रिव्यू मिले हैं और अच्छे वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म के कलेक्शन में भी इजाफा हुआ है.

Leave Your Comment

Click to reload image