मनोरंजन

नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो के लिए Kapil Sharma ने Sumona Chakravarti को नहीं किया फोन, कॉमेडियन से नाराज हैं एक्ट्रेस …

 पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ सालों चल काम किया है. ‘कॉमेडी सर्कस’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ तक इस जोड़ी ने फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया है. नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में न होने कारण हर कोई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) से इसकी वजह पूछ रहे हैं.

 
कपिल शर्मा से नाराज हैं सुमोना चक्रवर्ती?
 
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नेटफ्लिक्स कॉमेडी शो के लिए सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) से संपर्क नहीं किया तो वह खुद भी हैरान रह गईं थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह शो में से अपनी मर्जी से बाहर नहीं गईं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुमोना ने कहा कि, ‘जब कपिल ने उन्हें अपने शो के लिए अप्रोच नहीं किया तो वह हैरान और गुस्से में थीं. सूत्र ने दावा किया कि सुमोना अभी भी कपिल से नाराज हैं क्योंकि सुनील ग्रोवर के साथ काम करने के लिए राजी होने के बाद उन्होंने कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक से संपर्क किया, लेकिन उनसे नहीं किया
 
कपिल की तरफ से कोई कॉल नहीं आया -Sumona
 
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने आगे कहा कि, ‘उन्हें उम्मीद थी कि शो के डिजिटल वर्जन के लिए पूरी कास्ट को बरकरार रखा जाएगा, लेकिन उन्हें कपिल की तरफ से कोई कॉल नहीं आया.’ सुमोना को हमेशा लगता था कि उनकी डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल को लेकर शो में किए गए मजाक को रियल में लिया जाएगा. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो जाएगा. एक्ट्रेस की बातों से ऐसा लगता है कि जो कुछ हुआ उससे सुमोना नाराज हैं. लेकिन इन सब चीजों पर एक्ट्रेस ने चुप रहना और इस बारे में बात ना करना चुना.
 
कहा जा रहा है कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) से जब कपिल के शो से गायब होने के बारे में पूछा जाता है तो उन्हें ये चीज और ज्यादा परेशान करती है. ये सवाल उनके जले पर नमक छिड़कने का काम करता है. 
 
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आएंगी नजर
 
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने कपिल के साथ 10 साल तक काम किया है और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रही हैं. लेकिन, जब कपिल ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ लौटे तो उन्होंने सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को नहीं लिया. बता दें कि फिलहाल एक्ट्रेस ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग कर रही हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image