मनोरंजन

igg Boss OTT 3 : तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक आई सामने, आज से Jio Cinema पर स्ट्रीम होगा शो का ग्रैंड प्रीमियर …

 कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ आज यानी 21 जून, रात 9 बजे से JioCinema पर स्ट्रीम होने वाला है. आज शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है. शो के पिछले दो सीजन ने दर्शकों के दिलों में काफी अच्छी जगह बनाई है. वहीं, अब धमाल मचाने के लिए मेकर्स तीसरा सीजन ले आए हैं. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss Ott 3) के मेकर्स ने शो के तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.

 
 
साई केतन राव बने तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट
 
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss Ott 3) में दो नाम पहले ही कंफर्म हो चुके हैं. अब मेकर्स ने तीसरे कंटेस्टेंट के नाम से भी पर्दा उठा दिया है. तीसरे कंटेस्टेंट का प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. शेयर किए गए वीडियो में कंटेस्टेंट का साफ चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन फैंस ने प्रोमो शेयर होते ही कयास लगाने शुरू कर दिए है. लेटेस्ट प्रोमो की झलक देखकर पता लगाया जा सकता है कि तीसरे कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि टीवी की दुनिया के फेमस एक्टर साई केतन राव हैं.
 
कुछ ही समय पहले जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया है- इस चार्मिंग टीवी सेलेब का अंदाजा लगाएं, जो बिग बॉस हाउस में एंट्री करने के लिए तैयार है? बीबी सीजन 3 का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
 
जैसे ही ये प्रोमो सामने आया तो फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. उनमें से कई लोगों ने अनुमान लगाया कि ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर साई केतन राव हैं, जो ‘मेहंदी है रचने वाली’, ‘चाशनी’ और ‘इमली’ जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. 
 

Leave Your Comment

Click to reload image