मनोरंजन

Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार

 दो शानदार प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अब अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं. ये कपल 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. गरीब और वंचितों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ इस शादी की शुरुआत हुई. अंबानी परिवार में शादी की अहम रस्म मामेरु संपन्न हो गई है.


बता दें कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी होने वाली है. मामेरु रस्म के दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी पोती को गोद लिए गेट पर मेहमानों के स्वागत करते नजर आ रहे थे. इस रस्म में नीता अंबानी अपनी मां और भाभी को मिठाई खिलाती हुई भी नजर आईं हैं.

वहीं, मामेरु रस्म के दौरान ईशा अंबानी (Isha Ambani) नारंगी रंग के लहंगे में स्पॉट हुईं. वहीं उनकी होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट और श्लोका अंबानी भी ऑरेंज रंग के लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही थीं. राधिका मर्चेंट ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मांगटीका पहन रखा था.


अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मामेरु रस्म के दौरान होने वाले दूल्हे राजा भी नारंगी रंग के कुर्ते में काफी जंच रहे थे. वे अपनी मां नीता अंबानी के साथ कैमरे को पोज देते भी नजर आए हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image