मनोरंजन

Sonakshi Sinha और Ritesh Deshmukh की Horror Comedy फिल्म ‘Kakuda’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ट्रेलर देख डर में भी छूटेगी आपकी हंसी…

 KAKUDA Official Trailer Release : बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों बटोरी थी. वहीं शादी के बाद सोनाक्षी और रितेश देशमुख अपनी फिल्म ‘काकुड़ा’ के एलान के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं.


खबर ये है कि इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी खुश थे. लेकिन इसी बीच फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का मन बना चुके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है. निर्माताओं ने ऐलान किया कि फिल्म 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी. इसी बीच ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है.

काकुड़ा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज (KAKUDA Official Trailer Release)
‘मुंजा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘काकुड़ा’ का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. इसे देखने के बाद दर्शक रतोडी का राज और काकुड़ा का श्राप जानने के लिए और ज्यादा उत्सुक हो उठे हैं. वहीं, ट्रेलर को साझा करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है, ‘खुलेगा रतोडी का राज और क्या है काकुड़ा का श्राप. अब हर मंगलवार, शाम साढ़े सात बजे, दरवाजा खोलके रखना, क्योंकि काकुड़ा आ रहा है.’

मूवी में सोनाक्षी और रितेश मुख्य भूमिका में आएंगे नजर 
जानकारी के मुताबिक फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने साल 2021 की 20 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शुरू होने का एलान किया था. हालांकि, दर्शकों को इसका लंबा इंतजार करना पड़ा है. इस फिल्म की रिलीज डेट दो साल से अटकी पड़ी थी और अब आखिर ओटीटी पर फिल्म आ रही है. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. 

Leave Your Comment

Click to reload image