मनोरंजन

Prime Video पर अब आप भी Free में देख सकते हैं Mirzapur 3, Step-by-step जानें कैसे …

 मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस वेब सीरीज के आने से अब खुश हो गए हैं. मिर्जापुर का सीजन 3 साल का सबसे चर्चित शो है. मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) रिलीज होने के बाद आप भी प्राइम वीडियो पर फ्री में देखना चाहते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे की सीरीज को कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं. 


फ्री में कैसे देखें ‘मिर्जापुर 3’ स्टेप बाई स्टेप जानें

अब इतनी धांसू वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और फैनबेस काफी बड़ा है, ऐसे में ऑफर देना तो बनता है. तो बस प्राइम वीडियो ने वही पैंतरा अपना लिया है. 

स्टेप 1- दरअसल अमेजन प्राइम वीडियो नए यूजर्स के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल देता है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अमेजन के अकाउंट में आपको अपना क्रेडिट कार्ड एड करना होगा.

स्टेप 2- लेकिन ध्यान रखें कि उस अमेजन अकाउंट पर आप अमेजन.कॉम कॉर्पोरेट लाइन ऑफ क्रेडिट, चेकिंग अकाउंट, प्रीपेड क्रेडिट कार्ड आदि तरीके फ्री-ट्रायल में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे.

स्टेप बाई स्टेप जानें सब्सक्रिप्शन वाले ‘मिर्जापुर 3’ कैसे देखें

अगर आप प्रॉपर एप का इस्तेमाल करके मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) देखने के इच्छुक हैं इसके लिए भी आपको तरीका बता देते हैं कि कैसे देख सकते हैं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

स्टेप 1- सबसे पहले आप अपने डिवाइस पर प्राइम वीडियो एप इन्सटॉल करिए.

स्टेप 2- अपनी पसंद का सब्सक्रिप्शन प्लान चुनिए और पेमेंट करिए.

स्टेप 3- पेमेंट के बाद सर्च बार में जाकर मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) टाइप करिए.

स्टेप 4- अब अपना पसंदीदा स्नैक्स उठाएं, प्ले बटन पर क्लिक करें और अपने दोस्तों या किसी खास के साथ इसका लुत्फ उठाएं.

Leave Your Comment

Click to reload image