Raj Kundra ने खरीदा हरे रंग की ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स Lotus Car, करोड़ों में है इसकी किमत …
01-Aug-2024
बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपए की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर लिया था. जिसके महीनों बाद अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने एक नई लक्जरी कार खरीदा है. ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड लोटस (Lotus Car) की एक आकर्षक हरे रंग की 3 करोड़ रुपए की कार राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ली है.
बता दें कि इसका एक वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी इस नई स्पोर्ट्स कार का टेस्ट ड्राइव ले रहे हैं. बाद में उन्हें अपनी इस नई गाड़ी में अपने जुहू स्थित बंगले पर पहुंचते देखा गया. राज कुंद्रा (Raj Kundra) भूरे रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की ट्रैक पैंट पहने हुए कार से बाहर निकले, उन्होंने थोड़ी देर के लिए पैपराजी की ओर देखा, लेकिन फोटो क्लिक करवाने के लिए नहीं रुके.
ईडी ने जब्त की थी 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह महंगी खरीदारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए गंभीर कानूनी परेशानियों के बाद खरीदी है. वहीं, इसी साल अप्रैल में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत कपल की 97.79 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त किया था. इस संपत्ति में मुंबई और पुणे में फ्लैट शामिल हैं. इन्हें 2017 के बिटकॉइन धोखाधड़ी मामले की जांच के हिस्से के रूप में जब्त किया गया था.
ईडी ने राज कुंद्रा पर क्या आरोप लगाया?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10% रिटर्न का वादा करके जनता से 6,600 करोड़ रुपए की भारी रकम इकट्ठा की है. संपत्ति जब्त होने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने वकील के माध्यम से एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें अधिकारियों के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई थी.