मनोरंजन

Shekhar Home Trailer: केके मेनन-रणवीर शौरी बने जासूस, मिलकर सुलझाएंगे मिस्ट्रीज, जानिए कब रिलीज होगी वेब सीरीज

 शेखर होम का दमदार ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। इसमें अभिनेता केके मेनन और रणवीर शौरी जासूस के किरदार में नजर आएंगे। सीरीज में रसिका दुग्गल,कीर्ति कुल्हारी जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। ये कलाकार विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो शेखर की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जियो सिनेमा ने शेखर (केके मेनन) की दुनिया की एक दिलचस्प झलक दिखाते हुए ट्रेलर जारी किया।




शेखर होम एक ओरिजनल फिक्शनल सीरीज है, जो सर आर्थर कॉनन डॉयल के उन साहित्यिक कामों प्रेरित है, जो सार्वजनिक डोमेन में हैं। 6 एपिसोड की बनी सीरीज को बीबीसी स्टूडियो प्रोडक्शंस इंडिया ने प्रोड्यूस किया है। रोहन सिप्पी और श्रीजीत मुखर्जी इसके निर्देशक हैं। सीरीज में रोमांचक ट्विस्ट और दिलचस्प गुत्थियां होंगी, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेंगी। यह वेब सीरीज 14 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
 

Leave Your Comment

Click to reload image