मनोरंजन

70th National Film Awards : कांतारा फेम Rishab Shetty को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, अरिजीत सिंह और एआर रहमान को भी मिला ये सम्मान

 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक माना जाता है, जिसकी शुरुआत 1954 में हुई थी. इस साल के पुरस्कारों को लेकर उत्साह काफी बढ़ा हुआ है. जो साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों को मिलने वाला है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस समारोह को आयोजित करता है. इसके बाद राष्ट्रपति इन पुरस्कारों का वितरण करते हैं. वहीं अब 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है.



बता दें कि 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम कर लिया है. तो वहीं नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. 70वां नेशनल अवॉर्ड 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफाइड फिल्मों को दिए गए हैं. प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार विनर्स सहित विजेताओं को अक्टूबर 2024 में निर्धारित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया जाएगा. 

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पीएस-1
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ 2
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- प्रमोद कुमार- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
बेस्टि एनिमेशन- ब्रह्मास्त्र 1- धर्मा
बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहरबेस्ट सिनेमैटोग्राफी- पीएस-1
बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवारन्मेंटल वैल्यूज– कछ एक्सप्रेस- गुजराती
बेस्ट फिल्म प्रावइडिंग होसलम एंटरटेनमेंट– कांतारा
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी- कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- तिरूचित्रमबलम
बेस्ट एक्ट्रेस- मानसी पारेख- कछ एक्सप्रेस (गुजराती फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस– नीना गुप्ता-ऊंचाई
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर– पवन राज मल्होत्रा- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक– दीपक दुआ
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर– प्रीतम- ब्रह्मास्त्र-1
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड– एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट साउंड डिजाइन– एआर रहमान- पीएस-1
बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह-केसरिया- ब्रह्मास्त्र-1
\
नॉन फीचर की कैटेगरी में विजेताओं की लिस्ट…

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बीरुबाला, हरगिला (असम)
बेस्ट स्क्रिप्ट- कौशिक सरकार- मोनो नो अवेयर
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन– विशाल भारद्वाज-फुर्सत हिंदी
बेस्ट डायरेक्शन – मैरियम चैंडी- फॉर्म दे शेडो
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)
बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू– ऑन द ब्रिंक सीजन 2 – गरियाल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)
 

Leave Your Comment

Click to reload image