मनोरंजन

Border 2 में हुई Varun Dhawan की एंट्री, Sunny Deol के साथ आएंगे नजर

 निर्देशक जे.पी. दत्ता 28 साल बाद अपनी फिल्म बॉर्डर (Border) का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं. एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की अपार सफलता के बाद जे.पी. दत्ता ने बॉर्डर 2 (Border 2) की आधिकारिक घोषणा की थी. बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर पिछली फिल्म से अभी तक सिर्फ सनी देओल (Sunny Deol) के होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. पुराने कलाकार नजर आएंगे या नहीं इसकी कोई जानकारी अभी नहीं है.



पहले खबर आ रही थी कि फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ पहले आयुष्मान खुराना के नजर आने वाले हैं, लेकिन कुछ समय पहले खबर मिली कि उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया है. उनकी जगह अब फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) की एंट्री हो गई है.

खबरों के अनुसार वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) साइन कर लिया है और इसमें एक अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं, जो इससे पहले कई हिट पंजाबी फिल्मों के साथ ही करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म केसरी का निर्देशन कर चुके हैं. केसरी में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

बता दें कि बॉर्डर 2 (Border 2) की कहानी जे.पी. दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने लिखी है, जिसे जे.पी. दत्ता टी सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 28 साल पहले आई फिल्म बॉर्डर का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. 26 जनवरी 2026 को फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) रिलीज होगी. जब फिल्म बॉर्डर (1997) की रिलीज को 27 साल पूरे हुए थे, तब सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने बताया था कि ‘बॉर्डर 2’ आएगी. 
स्त्री 2 में किया है .

वरुणधवनने कैमियो

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ में भी कैमियो किया है और फिल्म में उनका रोल इंपॉर्टेंट भी रखा गया है. बता दें कि इसके पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में भेड़िया बनकर दिख चुके हैं. इस फिल्म में भी वो भेड़िया के ही किरदार में नजर आए थे.

Leave Your Comment

Click to reload image