मनोरंजन

Bigg Boss 18 में दिखाई दे सकती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, मेकर्स की पुष्टि बांकी …

 रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) हाल ही में खत्म हुआ है. शो की ट्रोफी सना मकबूल ने अपने नाम कर लिया है. वहीं अब शो के फैंस को ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का बेसब्री से इंतजार हैं. मेकर्स शो को लेकर जोरो-शोरों से तैयारी में लग गए हैं. शो के लिए एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी लगातार वायरल हो रही है. इसी कड़ी में एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Kopikar) का नाम सामने आ रहा है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी किसी भी कंटेस्टेंट के नाम की पुष्टि नहीं की गई है.



‘बिग बॉस 18’ में नजर आएंगी ईशा कोप्पिकर !

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Kopikar) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने विवादित इंटरव्यू से सुर्खियां बटोरीं थी. अब खबर मिल रही है कि ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में जा सकती हैं. खबरों की मानें तो ईशा कोप्पिकर (Isha Kopikar) ने शो में जाने को लेकर पुष्टि कर दी है और वह सलमान खान (Salman Khan) के आने वाले सीजन में पहली आधिकारिक तौर पर कंटेस्टेंट बन गई हैं.

कास्टिंग काउच का झेल चुकी दर्द

हाल ही में कास्टिंग काउच में अपने साथ हुए अनुभव के बारे में ईशा कोप्पिकर (Isha Kopikar) खुलासा किया था कि एक ए-लिस्ट एक्टर ने एक बार उनसे अकेले में मिलने के लिए कहा था. लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती. ईशा कोप्पिकर (Isha Kopikar) के अलावा शो के लिए समीरा रेड्डी, कशिश कपूर, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय सिंह राठी, दीपिका आर्य, मिस्टर फैसु, अभिषेक मल्हान और कई सेलेब्स के नाम भी शो में जाने को लेकर सामने आ रहे हैं. 

5 अक्टूबर को प्रीमियर होगा सलमान खान का शो

टीवी के सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस’ है. अब तक इसके 17 सीजन काफी हिट रहे हैं. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस हमेशा विवादों में रहा है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट की बीच की लड़ाई और कॉन्ट्रोवर्सी खूब चर्चा में रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) 5 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाला है.

Leave Your Comment

Click to reload image