मनोरंजन

साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म G.O.A.T का ट्रेलर रिलीज, इस दिन ​थियेटर में होगी प्रदर्शित…

 अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) का ट्रेलर रिलीज

हुआ। इसमें साउथ स्टार थलापति विजय एक बार फिर एक्शन मोड में हैं। विजय फिल्म में बाप और बेटे के दोहरे किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को वेंकट प्रभु ने निर्देशित किया है। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।


फिल्म में थलापति विजय के साथ प्रशांत, प्रभु देवा, अजमल अमीर, मोहन, जयराम, स्नेहा और लैला के भी अहम रोल हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर कलापति एस. अघोरम, कलापित एस गणेश और कलापति एस सुरेश ने किया है।


5 सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली थलपति विजय की यह 68वीं फिल्म है और इसे पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किए जाने की सम्भावना है। हालांकि ट्रेलर में इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि विजय अभिनीत यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी या नहीं। यह सम्भावना इसलिए प्रकट की जा रही है क्योंकि विजय की पिछली दोनों फिल्में जिनमें लियो भी शामिल है को पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किया गया था। इन फिल्मों को हिन्दी भाषी दर्शकों ने भी काफी तादाद में पसन्द किया था।
 

Leave Your Comment

Click to reload image