Taarak Mehta शो छोड़ने पर Sharad Sankla ने तोड़ी चुप्पी, जानिए अब्दुल ने क्या कहा …
25-Aug-2024
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी पर चलने वाला सबसे लंबा और पसंदीदा शो है. आज भी बच्चों से लेकर बूढ़े तक हर कोई इस शो का दिवाना है. शो का हर कैरेक्टर अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बनाता है. दमदार स्टोरीलाइन की वजह से इसने आज भी दर्शकों को बांधकर रखा है. हाल ही में अब खबर सामने आ रही है कि अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला (Sharad Sankla) तारक मेहता छोड़ रहे हैं. वहींं, अब शरद ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
मैंने शो नहीं छोड़ा है – शरद
बता दें कि अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला (Sharad Sankla) ने बताया कि ये महज एक अफवाह है और वो आने वाले समय में भी कभी शो नहीं छोड़ेंगे. शरद ने कहा कि जब तक शो ऑन एयर रहेगा तब तक वो इसका हिस्सा रहेंगे. हाल ही के कुछ एपिसोड्स में अब्दुल नाम का किरदार गायब दिखा, जिसकी वजह से लोगों के बीच ऐसी बात उठने लगी कि शरद ने शो छोड़ दिया है. इसी पर रिएक्ट करते हुए शरद ने बताया कि ये स्टोरी का हिस्सा है और वो जल्द ही गोकुलधाम सोसाइटी में वापसी करेंगे.
शरद ने असित मोदी को बताया अपना दोस्त
अफवाहों के बारे में बात करते हुए शरद सांकला (Sharad Sankla) ने कहा, “नहीं, यह खबर बिल्कुल झूठ है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और शो का हिस्सा हूं. शो की कहानी ऐसी है जहां मेरा किरदार नहीं है लेकिन बहुत जल्द ही अब्दुल वापस आएगा. यह कहानी का हिस्सा है. यह इतना प्यारा और लंबे समय तक चलने वाला शो है और मैं अब्दुल के किरदार के कारण जाना जाता हूं, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं यह शो छोड़ भी नहीं सकता.’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस नीला टेलीफिल्म्स मेरे लिए एक परिवार की तरह है और हमारे निर्माता असित कुमार मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं, ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि मैं कभी भी शो छोड़ दूं,जब तक शो चलता रहेगा तब तक मैं उसका हिस्सा बना रहूंगा.’