Stree 3 में दिखाई देंगे Ayushmann Khurrana, भाई Aparshakti ने दिया बड़ा हिंट, कहा- मेरी लाइफ का पिशाच …
25-Aug-2024
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म के आखिर में ‘स्त्री 3’ (Stree 3) का हिंट भी दिया. लेकिन हाल ही में एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने ‘स्त्री 3’ को लेकर एक बात किया है कि उनका बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
क्या ‘स्त्री’ यूनिवर्स में शामिल होंगे आयुष्मान?
हाल ही में अपारशक्ति से पूछा गया कि क्या स्त्री यूनिवर्स में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी शामिल होंगे. इस सवाल के जवाब में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं. टचवुड यार. इससे अच्छी खबर और क्या हो सकती है. हम लोग लंबे वक्त से एक साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे थे. आखिरकार हमें साथ काम करने का मौका मिल गया.’
मेरी लाइफ का पिशाच है आयुष्मान
इसके साथ ही अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) ने कहा- ‘ये मजेदार होने वाला है. वो बचपन से ही मेरी लाइफ का पिशाच रहा है. लेकिन, मैं सबसे छोटा हूं इसलिए मैं कुछ कर भी नहीं सकता. वहीं ‘स्त्री 3’ को लेकर अपारशक्ति ने कहा कि ‘स्त्री 3’ (Stree 3) का फ्रेम बहुत पहले ही तैयार हो गया था. ‘स्त्री 2′ (Stree 2) के रिलीज से पहले ही. हम लोग फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक के कॉल का इंतजार कर रहे हैं.’ फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की एंट्री को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.
7वें दिन का कलेक्शन
बता दें कि ‘स्त्री 2’ (Stree 2) फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 के करीब पहुंचने वाला है. जबकि देशभर में ये फिल्म के रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने बुधवार को 19 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी कि कुल मिलाकर देशभर में ये फिल्म अभी तक 274.35 करोड़ के करीब हो चुकी है.