Sudhanshu Pandey के शो छोड़ने के बाद Anupama को मिला नया वनराज, जानिए कौन है ये एक्टर …
01-Sep-2024
टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ (Anupama) से पारस कलनावत से लेकर आशीष मेहरोत्रा जैसे सितारे शो को छोड़ चुके हैं. वहीं, अब वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने भी शो छोड़ दिया है. नेगेटिव रोल होने के बाद भी सुधांशु को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के शो छोड़ने के बाद अब नए वनराज को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
शो को मिल गया नया वनराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के जाते ही ‘अनुपमा’ के मेकर्स को नया वनराज भी मिल गया है. बताया जा रहा है कि सुधांशु के जगह एक्टर पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) शो में नजर आने वाले हैं. अब वह वनराज की भूमिका पर्दे पर उतारते दिखाई देंगे. वहीं, कहा ऐसा भी जा रहा है कि पंकित, सुधांशु से ज्यादा खतरनाक अंदाज में नजर आने वाले हैं
ऑफिशियल ऐलान होना बाकी
खबरों की माने, तो पंकित ठक्कर (Pankit Thakker) का लुक टेस्ट भी कंप्लीट हो चुका है. हालांकि, अब तक मेकर्स की ओर से पंकित की एंट्री को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर तो फैल ही चुकी है कि पंकित जल्द ही शो में एंट्री करने जा रहे हैं.
सुधांशु ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव होकर इस बात की पुष्टि की थी कि वह ‘अनुपमा’ छोड़ रहे हैं. एक्टर पिछले 4 सालों से इस सीरियल के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्होंने इस शो को अलविदा करने का फैसला कर लिया है.