फिल्म GOAT का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 200 करोड़ के पार, जानिए थलापति विजय ने कितनी वसूली फीस
10-Sep-2024
फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के लिए तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने 200 करोड़ रुपए फीस वसूली है. गोट में विजय डबल रोल में हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए आंकड़ा पार कर लिया. इंडिया में भी फिल्म शानदार बिजनेस कर रहीं है और 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
थलपति विजय और वेंकट प्रभु की फिल्म ‘गोट’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 227 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी गोट शानदार प्रदर्शन कर रही है.
GOAT दुनियाभर में अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. इंडिया में भी फिल्म हर दिन की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है.
ओपनिंग डे पर फिल्म ने 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन की कमाई 25.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन की कमाई 33.5 करोड़ रुपये और संडे को फिल्म ने 34 करोड़ रुपये बटोरे थे. अब मंडे को 4.8 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ गोट का पांच दिनों के अंदर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 141.8 करोड़ रुपये हो चुका है.
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. थलापति विजय ने मूवी में काम करने के लिए 200 करोड़ रुपए की फीस वसूली है. इसमें थलापति विजय ने डबल रोल निभाया है. उनके अलावा प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश, अजय राज, मीनाक्षी चौधरी, योगी बाबू भी अहम भूमिका में है.