Devara Trailer: ‘देवरा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान में जंग, जानिए कब होगी प्रदर्शित
11-Sep-2024
लंबे इतंजार के बाद मंगलवार को फिल्म ‘देवरा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में है। ‘देवरा’ एक मास एक्शन ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। फिल्म में वह पहले पिता के रोल में होंगे, जो निडर और साहसी है और सैफ अली खान से जंग लड़ता है। वहीं दूसरे अवतार में वह साधारण और डरपोक से नजर आ रहे हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
‘देवरा- पार्ट 1’ में सैफ अली खान एक खूंखार विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में वह जूनियर एनटीआर से टक्कर लेते दिखाई देंगे। इसी के साथ जाह्नवी कपूर फिल्म में जूनियर एनटीआर से रोमांस फरमाती नजर आने वाली हैं। फिल्म के डायरेक्टर सिवा कोराताला है और युवासुधा आर्ट्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। जूनियर एनटीआर आखिरी बार 2022 की मेगा ब्लॉकबस्टर आरआरआर में नजर आए थे।