मनोरंजन

जम्मू और श्रीनगर में होगी Border 2 की शूटिंग, इस तारीख से Shooting शुरू करेंगे Sunny Deol …

 एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पिछले साल से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. इस समय उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. वह जल्द ही साउथ में भी डेब्यू करने वाले हैं. जिस फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. इस फिल्म को आमिर खान (Aamir Khan) प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, सनी देओल (Sunny Deol) जल्द ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 का प्री-प्रोडक्शन काम चल रहा है. इस फिल्म के लिए भूषण कुमार और जेपी दत्ता ने हाथ मिलाया है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के अलावा दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मेकर्स लोकेशन की रेस के लिए जम्मू-कश्मीर जाएंगे.


बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. यह साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पता चला है कि एक साल तक प्री-प्रोडक्शन पर काम करने के बाद मेकर्स ने फैसला किया है कि फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी. लेकिन फिल्म की शूटिंग से पहले अनुराग सिंह ने प्लान किया है कि वो एक हफ्ते में रेकी शुरू कर देंगे. 

बॉर्डर 2 की शूटिंग से पहले क्या होगा काम?

दरअसल, बॉर्डर 2 के पहले शूटिंग शेड्यूल के लिए मेकर्स ने जम्मू और श्रीनगर को चुना है. शुरुआती शूटिंग दो हिस्सों में की जाएगी. ऐसा करने के पीछे का कारण दर्शकों को फिल्म में ज्यादा से ज्यादा रियल लोकेशन का अनुभव देना है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शूटिंग रियल लोकेशंस पर की जाए. विशेष सशस्त्र बलों वाले क्षेत्रों को विशेष रूप से सीमा के पास चुना जा रहा है, ताकि लोगों को युद्ध की भावना दी जा सके, जो ऐसी फिल्मों में गायब नहीं होनी चाहिए. फिल्मों की शूटिंग रियल लोकेशन पर ही की जाएगी. 

सनी देओल की अगली फिल्म

इस साल सनी देओल (Sunny Deol) की कोई फिल्म नहीं आएगी. लेकिन उनकी ‘लाहौर 1947’ अगले साल आने वाली है. इस फिल्म में आमिर खान भी नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. बॉर्डर 2 पर जल्द ही काम शुरू होगा. इस फिल्म से पहले भी वह अपनी साउथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अगले 2 साल में सनी देओल (Sunny Deol) के पास काफी समय होने वाला है. वरुण धवन इस समय सनी संस्कारी की फिल्म तुलसी कुमारी की भी शूटिंग कर रहे हैं. फिल्मों के अलावा दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट में भी व्यस्त रहते हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image