जब से ‘रेस’ (Race) फ्रेंचाइजी की अगली किस्त की चर्चा शुरू हुई है, प्रशंसक ‘रेस 4’ (Race 4) में सैफ अली खान (Saif Ali khan) के लिए उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. हालांकि खबरें हैं कि मेकर्स खुद ‘रेस 4’ (Race 4) में सैफ अली खान (Saif Ali khan) के कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. ‘रेस 3’ में सलमान खान (Salman Khan) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भाईजान पर कई मीम्स भी बने. फिल्म की अच्छी कमाई के बावजूद दर्शकों ने इसकी कहानी का मजाक उड़ाया. ‘रेस 3’ का हाल देखने के बाद अब मेकर्स ‘रेस 4’ से कोई पंगा नहीं लेना चाहते. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान (Salman Khan) खुद ‘रेस 4’ का हिस्सा बनने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखते हैं. अब ताजा जानकारी यह है कि मेकर्स ने ‘रेस 4’ (Race 4) की कहानी को ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ के साथ मिलाने का फैसला किया है.
सलमान खान (Salman Khan) को ‘रेस 3’ के लिए जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला था, उसे देखते हुए भाईजान ने पहले ही इस फ्रेंचाइजी से अपने हाथ खींच लिए थे. सलमान ने ‘रेस 4’ (Race 4) के लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. ऐसे में मेकर्स ने एक बार फिर सैफ अली खान (Saif Ali khan) की जबरदस्त वापसी का प्लान बनाया है. ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ में सैफ अली खान का शानदार काम सभी को पसंद आया. ऐसे में सैफ को एक बार फिर ‘रेस 4’ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ‘रेस 4’ को ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ के साथ मिलाने की योजना बना रहे हैं. इसका मतलब यह है कि ‘रेस 4’ (Race 4) का सलमान खान (Salman Khan) की ‘रेस 3’ से कोई लिंक नहीं होगा
रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 से होगी शुरू
‘रेस 4’ के लेखक शिराज अहमद, जिन्होंने फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्में भी लिखी हैं. मीडिया से ‘रेस 4’ (Race 4) के बारे में बात करते हुए शिराज अहमद ने कहा, ”रेस 4 की शूटिंग जनवरी 2025 तक शुरू होगी. स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है और कास्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. सैफ अली खान (Saif Ali khan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की कास्टिंग पहले से ही मीडिया में है. मेकर्स टिप्स आने वाले समय में फिल्मों के साथ बाकी स्टार्स के नाम का भी ऐलान करेंगे.
रेस 4 का रेस 3 से नहीं होगा कोई संबंध
अहमद ने ‘रेस 4’ (Race 4) की कहानी के पैटर्न के बारे में भी खुलकर बात किया है. उन्होंने कहा कि ‘रेस 4’ के लिए हमने ‘रेस 1’ और ‘रेस 2’ की कहानी और किरदारों को जारी रखने का फैसला किया है. हम पहली दो फिल्मों की उसी दुनिया में वापस जाएंगे. ‘रेस 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिल्म को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.