मनोरंजन

Salman Khan की एक झलक पाने के लिए पागल हुए फैंस, दुबई मॉल से निकलने में सिक्योरिटी ने की मदद …

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों दुबई में हैं. हाल ही में घूमने के लिए दुबई मॉल में पहुंचे एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. अपने फेवरेट स्टार को दुबई मॉल में देखकर फैंस पागल हो गए. फैंस के बीच सलमान की एक झलक पाने के लिए काफी ज्यादा दीवानगी देखने को मिली है.


दुबई मॉल में सलमान के लिए क्रेजी हुए फैन्स

मॉल में इवेंट होने के बावजूद भी कई लोग बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) से मिलने के लिए काफी बेताब दिखाई दिए. इससे पता चलता है कि वो कितने पॉपुलर हैं और लोगों के दिलों में उनके लिए काफी ज्यादा मोहब्बत है. मॉल पहुंचे एक्टर से मिलने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा. जिसके बाद सिक्योरिटी ने सलमान खान (Salman Khan) को मॉल से सुरक्षित निकालने में मदद की. 


इस मौके पर हमेशा की तरह सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपना अंदाज और चार्म भरपूर दिखाया. दुबई के मॉल में उमड़ी ये भीड़ दिखाती है कि उनके चाहने वालों की संख्या सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं. सलमान खान (Salman Khan) के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वो ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस ‘सिकंदर’ (Sikandar) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 

सलीम खान को मिली धमकी

बता दें कि 18 सितंबर की सुबह सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salman Khan) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई ने एक बार फिर डराने की कोशिश की. सलीम खान (Salman Khan) रोजाना की तरह 18 सितंबर की सुबह टहलने निकले थे. वो बेंच पर बैठे ही थे कि उसी समय बुर्का पहने एक महिला ने उनके पास आकर कहा कि ”लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?” महिला की स्कूटी का नंबर 7444 था. महिला के साथ एक शख्स भी था, जो स्कूटी चला रहा था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image