मनोरंजन

Pushpa The Rule: फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ का रोमांचक पोस्टर जारी, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

 Pushpa The Rule: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन का एक रोमांचक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे पुष्पराज के रूप में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका सिग्नेचर स्वैग साफ झलक रहा है। उन्होंने आगे कैप्शन लिखा है कि 75 दिन में दुनिया को पुष्पा और उनकी बेमिसाल आभा को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।।


पुष्पा 2: द रूल 6 दिसंबर 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत टी सीरीज का है।


मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म को पहले 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसे में अब इसकी रिलीज से 75 दिन पहले ही नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अल्लू अर्जुन के डैशिंग अंदाज ने एक बार फिर से दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

‘पुष्पा 2’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें ‘पुष्पा द राइज’ की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। पहले पार्ट का अंत फहाद फासिल पर खत्म हुआ था, जहां अल्लू अर्जुन उनसे पंगा लेते हैं और रश्मिका मंदाना से शादी करते हैं। पार्ट 2 में इसके आगे की कहानी देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच की फाइट कैसी होती है और कहानी का अंत कहां होता है। मूवी को लेकर काफी सस्पेंस बरकरार हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image