भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज
28-Sep-2024
एक्टर कार्तिक आर्यन स्टारर मूवी 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट गए थे। ऐसे में फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। एक्ट्रेस विद्या बालन इस फ्रेंचाइजी में वापस नजर आएंगी। मेकर्स ने दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए टीजर रिलीज कर दिया है।
रिलीज हुआ भूल भुलैया 3 का टीजर
टीजर की शुरुआत में विद्या बालन की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद एक दूल्हे को जमीन पर घसीटते हुए देखते हैं। फिर स्क्रीन पर आती है मंजुलिका यानि विद्या बालन, जिन्हें राजा का सिंहासन चाहिए। वो कहती हैं कि सिंहासन उनका है।
कार्तिक आर्यन की धांसू एंट्री
इसके बाद कार्तिक आर्यन यानी रूब बाबा की आवाज सुनाई देती है। कार्तिक कहते हैं कि क्या लगा कहानी खत्म हो गई। दरवाजे तो बंद होते ही हैं, ताकि एक दिन दोबारा खुल सके। इसके बाद वो राख फूंकते स्क्रीन के सामने आते हैं।