रिलीज से पहले Singham Again की टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड, गिनीज वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम …
15-Oct-2024
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के प्रमोशन में जुट गए हैं. ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. वहीं, अब रिलीज से पहले ही ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की टीम का नाम गिनीज वल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.
दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) की टीम ने एक दिन में सबसे ज्यादा वड़ा पाव मंगाने का रिकॉर्ड बनाया है. टीम ने हजारों बच्चों के लिए खाने का इंतजाम किया है. फूड डिलीवरी एप स्विगी के साथ मिलकर अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बच्चों को 11,000 वड़ा पाव बांटा हैं. जिससे टीम ने एक ही डिलीवरी में सबसे बड़े वड़ा पाव ऑर्डर का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
सिंघम अगने की टीम ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि ये बड़ा ऑर्डर रॉबिन हुड आर्मी के बच्चो के लिए था. ये एक एनजीओ है और ये मुंबई में जगह-जगह पर खाना बांटने का कमा करते हैं. वड़ा पाव की डिलीवरी बांद्रा, जुहू, अंधेरी ईस्ट, मलाड और बोरीवली के स्कूलों सहित मुंबई की अलग-अलग लोकेशन में बच्चों के पास करवाई गई है. इस रिकॉर्ड पर बात करते हुए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने कहा कि, वो और उनकी टीम इस रिकॉर्ड तोड़ डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ कौलैब करके काफी खुश हैं. इसके जरिए बच्चों को खाना और खुशी मिला. इस बड़े रिकॉर्ड के बनने का टाइम भी काफी बेतरीन माना जा रहा है
अजय देवगन (Ajay Devgan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें रोहित शेट्टी ने अपने सभी सितारों की झलक दिखाने की कोशिश की है. अजय देवगन (Ajay Devgan) के अलावा फिल्म में करीना कपूर (Kareena Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जैसे सितारे मौजूद हैं.