मनोरंजन

Anil Kapoor ने ठुकराया पान मसाला के 10 करोड़ का विज्ञापन, हेल्दी लाइफस्टाइल को देते हैं बढ़ावा …

 अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को पान मसाला के विज्ञापन करने पर कई बार ट्रोल किया गया है. वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने एक बड़ा एग्जांपल पर सेट किया है. उन्हेंने बिना सोचे-समझे एक झटके में 10 करोड़ का पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने से मना कर दिया है.



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 करोड़ रुपए के एक पान मसाला विज्ञापन को अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने ठुकरा दिया है. एक्टर अपने फैंस के लिए अपनी जिम्मेदारी को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और वो ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन नहीं करते, जो उनके फैंस की सेहत के लिए हानिकारक हो. वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं और उनके लिए पैसों से ज्यादा उनके सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं.


अनिल ने सेट किया एक बड़ा एग्जांपल


बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने ब्रांड एंडोर्समेंट में भी काफी सोच-समझकर चुनते हैं और ये सुनिश्चित करते हैं कि जिन प्रोडक्ट्स का वे प्रमोशन करते हैं, वो उनके मूल्यों के अकॉर्डिंग ही हों. अनिल कपूर (Anil Kapoor) के एक करीबी दोस्त ने बताया, ‘एक फेमस पान मसाला कंपनी ने उन्हें अच्छा ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे मना कर दिया. वो अपने फैंस के लिए जिम्मेदारी महसूस करते हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करना चाहते, जो लोगों की हेल्थ पर बुरा असर डाल सकते हैं, चाहे उन्हें इसके लिए कितना भी पैसा क्यों न मिले’. 

आर माधवन भी ठुकरा चुके हैं ये ऑफर

बॉलीवुड़ में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इस तरह के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने से मना कर दिया, जिनमें आर माधवन (R. Madhavan) का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अनिल कपूर (Anil Kapoor) से पहले पान मसाला के एक विज्ञापन करने से मना कर दिया था. इसी साल अगस्त में उन्हें एक पान मसाला ब्रांड का एंबेसडर बनने के लिए बहुत अच्छी रकम की पेशकश की गई थी. लेकिन आर माधवन (R. Madhavan) ने अपने फैंस के लिए ईमानदारी बरतते हुए और अपने दर्शकों की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया.
 

Leave Your Comment

Click to reload image