मनोरंजन

सलमान खान को सब्जी बेचने वाले ने दी थी जान से मारने की धमकी, जमशेदपुर से गिरफ्तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

 बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस (mumbai police) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) से सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सब्जी विक्रेता के तौर पर हुई है। आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड के दबंग खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।


मुंबई पुलिस ने बताया कि जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा, “जमशेदपुर में स्थानीय पुलिस की मदद से जांच की गई और धमकी वाले मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को मुंबई लाया लाने की प्रक्रिया चल रही है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति की लोकेशन झारखंड में मिली थी। उसने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का करीबी होने का दावा किया था और कहा कि अगर उसे फिरौती की रकम नहीं दी गई तो वह सलमान को मार देगा। सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी।

18 अक्टूबर को मिली थी धमकी

बता दें कि 18 अक्टूबर को बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस (mumbai police) को मिले मैसेज में कहा गया था कि धमकी को हल्के में ना ले वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) से भी बुरा होगा। लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी।

डरा हुआ है सलमान का परिवार

इधर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक्टर का परिवार और उनके दोस्त परेशान और डरे हुए हैं। सलमान खान के परिवार ने पिछले दिनों मैसेज जारी कर सलमान खान के घर नहीं जाने और उनसे नहीं मिलने की अपील की थी। दबंग खान खुद मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं।

अभिनेता को लगातार मिल रही धमकियां
गौरतलब है कि अभिनेता सलमान खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने इसी साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी। कुछ महीने पहले नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान को मारने की साजिश का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

Leave Your Comment

Click to reload image