मनोरंजन

सौतेली बेटी के आरोपों पर Rupali Ganguly के पति ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरा दूसरी पत्नी …’

 सोशल मीडिया पर अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्ट में ईशा वर्मा (Isha Verma) नाम की लड़की दावा कर रही है कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उसकी सौतेली मां है. ईशा के पिता अश्विन के वर्मा है. ईशा ने पोस्ट में कई खुलासे किए है, जिसमें एक्ट्रेस को एक निर्दयी औरत बताया गया है. ईशा ने बताया कि उसकी वजह से उसे अपने पिता से अलग होना पड़ा. हालांकि इन दावों पर एक्ट्रेस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उनके पति अश्विन ने प्रतिक्रिया दी है.




अश्विन वर्मा बोले- मेरी छोटी बेटी भी अपने…

बता दें कि इस पोस्ट के बाद रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के पति अश्विन वर्मा (Ashvin Verma) ने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी रूपाली गांगुली का बचाव किया है. उन्होंने लिखा, मेरे पिछले रिलेशनशिप से दो बेटियां है और ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हमेशा खुले रहे है और मुझे इसकी बहुत केयर है. मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी भी अपने पैंरेंट्स के रिश्ते टूटेने को लेकर दुखी है, क्योंकि डिवार्स एक मुश्किल एक्सपीरियंस है, जो बच्चों पर बुरा प्रभाव डालता है.



अश्विन वर्मा बोले- एक शादी कई वजह से…

अश्विन वर्मा (Ashvin Verma) ने आगे लिखा, हालांकि एक शादी कई वजह से खत्म होती है और मेरा मेरी दूसरी वाइफ से रिश्ते में कई चुनौतियां थी, जिसकी वजह से हम अलग हुए. मैं सिर्फ अपने बच्चों और वाइफ के लिए बेस्ट चाहता हूं और ये देखकर मुझे दुख होता है कि मीडिया किसी को भी नेगेटिविटी के चक्र में खींच रहा है.

बता दें कि ईशा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अश्विन वर्मा (Ashvin Verma) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के साथ तसवीर भी पोस्ट की है. इसके अलावा अश्विन और उनकी पहली वाइफ सपना वर्मा की भी तसवीर ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद है.

Leave Your Comment

Click to reload image