मनोरंजन

Akshay Kumar की आइकॉनिक कॉमेडी Bhagam Bhag का आएगा सीक्वल? साथ नजर आएगी ये जबरदस्त जोड़ी

 साल 2006 में कॉमेडी के तीन बादशाह अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा एक साथ फिल्म भागम भाग में नजर आए। इस फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसे कल्ट फिल्म का दर्जा मिला। अक्सर सोशल मीडिया पर इसके कई सारे मीम्स वायरल होते रहते हैं।


पहले ही खरीदे जा चुके हैं राइट्स
 
लेकिन सोचिए क्या हो अगर ये जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करे? क्यों खुश हो गए ना? जी हां, तो हम आप सबके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप जबल एक्साइटेड होने वाले हैं। 20 साल बाद ये तिकड़ी (अक्षय कुमार, परेश रावल, गोविंदा) भागम भाग अगेन के जरिए दोबारा से वापसी करने वाली है।

 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरिता अश्विन वर्दे (रोअरिंग रिवर प्रोडक्शंस) ने भागम भाग के राइट्स खरीद लिए हैं। शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर वह इस फिल्म का निर्माण करेगी। 
 
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
 
अक्षय कुमार ने पहले ही हेरा फेरी और भागम भाग दोनों के लिए फ्रेंचाइजी अधिकार तय कर लिए हैं। लेखकों की एक नई टीम के साथ मिलकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। यह कदम आने वाली फिल्म को एक नया मोड़ देगा।
 
अभी हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं अक्षय
 
अक्षय कुमार को आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा खेल खेल में देखा गया था। यह फिल्म अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वह वर्तमान में लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अगली किस्त हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद अक्षय वेलकम टू द जंगल और भूत बंगला में भी नजर आएंगे। इन दोनों कॉमेडी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।


कब होगी रिलीज?
 
कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो भागम भाग 2 की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। साल 2026 में इसे रिलीज भी किया जा सकता है। जैसे ही स्क्रिप्टिंग का काम पूरा होता है किसी निर्देशक को इसके लिए अपाइंट किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image