मनोरंजन

Singham Box Office: एक हफ्ते में ही बंध गई 'सिंघम अगेन' की घ‍िग्‍घी, शेर बनकर आई थी 7 दिनों में बिल्‍ली जैसा हाल

 Singham Box Office: एक हफ्ते में ही बंध गई 'सिंघम अगेन' की घ‍िग्‍घी, शेर बनकर आई थी 7 दिनों में बिल्‍ली जैसा हाल

अजय देवगन की सिंघम दिवाली के मौके पर शेर की तरह दहाड़ते हुए रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर 43.50 करोड़ की बंपर कमाई भी हुई। लगने लगा था कि बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म नई इबारत लिखेगी। लेकिन जैसे-जैसे दिवाली इफेक्‍ट खत्‍म हुआ, रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म की कमाई भी गिरने लगी। अब हाल ये है कि पहले ही हफ्ते में यह बिल्‍ली की तरह मिमियाने लगी है। और तो और हफ्ते के आख‍िरी दिन गुरुवार को यह 10 करोड़ रुपये की कमाई भी नहीं कर पाई है।


'कॉप यूनिवर्स' की 5वीं और 'सिंघम फ्रेंचाइज' की तीसरी फिल्‍म 'सिंघम अगेन' के लिए आगे की राह बहुत मुश्‍किल होने वाली है। हालांकि, आगे वीकेंड पर इसकी कमाई में एक बार फिर बढ़ोतरी जरूर होगी। लेकिन अपने 400 करोड़ रुपये के महाबजट को पार करना और मुनाफा कमाना, अब इसके लिए आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए भी कि इसी के साथ रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' दो दिनों से इससे बेहतर कमाई भी कर रही है और बजट निकालकर फायदे में पहुंच गई है।

'सिंघम अगेन' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 7
sacnilk की  रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन सिर्फ 8.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले इसने 10.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। पहले वीकेंड के बाद सोमवार से ही फिल्‍म की कमाई में हर दिन 20-25% की गिरावट आई है। अगर यह ट्रेंड दूसरे वीकेंड के बाद अगले सोमवार से भी रहा, तो यह दर्शकों के लिए तरसने लगेगी। भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' ने सात दिनों में 173.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

'भूल भुलैया 3' ने 7वें दिन भी दी मात

यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि 'सिंघम अगेन' ना सिर्फ एक ब्‍लॉकबस्‍टर फ्रेंचाइजी फिल्‍म है, बल्‍क‍ि इसकी फेस वैल्‍यू भी बहुत है। फिल्‍म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे सितारे हैं। बावजूद इसके फिल्‍म का यह हश्र दिखाता है कि दर्शकों को यह बहुत पसंद नहीं आई है। जबकि दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' है, जो 150 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन पहले हफ्ते में ही उसने 158.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

दिवाली पर रिलीज 'टाइगर 3' ने 7 दिन में कमाए थे 219 करोड़
बीते साल दिवाली के मौके पर सलमान खान की 'टाइगर 3' रिलीज हुई थी। इस साल जहां 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई, वहीं 'टाइगर 3' दिवाली के ही दिन रिलीज हुई थी। बावजूद इसके फिल्‍म ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये और 7 दिनों में 219.40 करोड़ रुपये कमाए थे।

'सिंघम अगेन' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 7
वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन की बात करें तो वहां भी 'सिंघम अगेन' का बहुत ज्‍यादा जोर नहीं दिखता है। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में करीब 260 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। कुल मिलाकर, 'सिंघम अगेन' को अगर हिट होना है तो देश में कम से 450-500 करोड़ रुपये कमाने होंगे। अच्‍छी बात यह है कि इस हफ्ते कोई नई फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में मौका भी है और जरूरत भी। 

Leave Your Comment

Click to reload image