मनोरंजन

Baaghi 4 का पहला पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, खूंखार लुक में दिखे Tiger Shroff ….

 बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में नजर आए थे. वहीं, अब इसके बाद बागी 4 (Baaghi 4) लेकर आ रहे हैं. एक्टर ने बागी फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) का पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. सामने आए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) काफी खूंखार लुक में दिख रहे हैं.



बता दें कि बागी 4 (Baaghi 4) से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ये खूंखार लुक देखकर लोग फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए है. ए. हर्षा (A. Harsha) द्वारा निर्देशित बागी 4 (Baaghi 4) में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है. साजिद नाडियाडवाला की ये मूवी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बागी 4 के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का लुक कैसा है?

बागी 4 (Baaghi 4) के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) खून से सने वॉशरूम में बैठे गंभीर अंदाज में दिख रहे है. उनके हाथ में तलवार है और वह उनके शर्ट पर खूब लगा है. उनके दूसरे हाथ में बीयर की बोतल है और आस-पास लाशें पड़ी हुई है. छोटे बाल में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) काफी अच्छे लग रहे हैं और उनके चेहरे पर गंभीरता साफ दिख रही है. साथ ही वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. 

यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन

बता दें कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का लुक देखकर फैंस इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या लुक है भाई. एक यूजर ने लिखा, खतरनाक. एक यूजर ने लिखा, बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया को कास्ट कीजिए ना. जबकि इस पोस्टर पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में सलमान खान की फिल्म सिकंदर का अपडेट मांगा. फिल्म सिकंदर को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. मूवी अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image