मनोरंजन

Rashmika Mandanna ने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्यार और शादी को लेकर कही ये बात …

 Rashmika Mandanna ने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्यार और शादी को लेकर कही ये बात …

फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. फिल्मों के साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं, अब लग रहा है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपने रिश्ते को नहीं छिपा रहे हैं और खुलकर सामने आ रहे हैं.


बता दें कि कुछ दिन पहले विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) ने इस बात को कंफर्म किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं. हाल ही में उन्हें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ लंच डेट इंजॉय करते हुए भी देखा गया था. उनकी सीक्रेट लंच डेट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब पुष्पा 2 (Pushpa 2) के नए गाने किसिक के लॉन्च पर रविवार को (24 नवंबर) रात चेन्नई में मौजूद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने शादी और प्यार के बारे में बात किया है.

इवेंट के दौरान होस्ट ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) से पूछा कि क्या वह फिल्म इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी करेंगी या किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो बाहर का हो. इसका जवाब देते हुए रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा, ‘हर कोई इसके बारे में जानता है’. उनके जवाब से सभी हंस पड़े और भीड़ ने उनको सपोर्ट किया. उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे पता है कि आप क्या जवाब चाहते हैं, मैं इसे अच्छी तरह से जानती हूं’. होस्ट ने आगे कहा कि वह अपने जवाब पर थोड़ी और जानकारी दें. उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं. फिर रश्मिका ने कहा, ‘अभी इस पर बात न करें, मैं आपको बाद में पर्सनली बताऊंगी.’

बता दें कि विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी बनाए रखी है और अभी तक कुछ भी नहीं बताया है. विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) ने हाल ही में कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म किया कि वह एक रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 35 साल का हूं. आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? हमें सभी को किसी ना किसी समय (शादी) करनी ही पड़ती है. जब तक कि यह ना करना हमारा ऑप्शन ना हो’.

Leave Your Comment

Click to reload image