Starcast Leak : Housefull 5 में होगी हीरो-हीरोइन की भरमार, Akshay और Riteish के साथ रंग जमाएंगे ये 18 सितारें …
28-Nov-2024
Starcast Leak : Housefull 5 में होगी हीरो-हीरोइन की भरमार, Akshay और Riteish के साथ रंग जमाएंगे ये 18 सितारें …
बॉलीवुड में साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी को लोग काफी पसंद करते हैं. अब तक इस फ्रेंचाइजी के 4 पार्ट आ चुके हैं. वहीं, अब मेकर्स इसकी 5वीं किस्त हाउसफुल 5 (Housefull 5) लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ कुल 18 सेलेब्स फिल्म में अपनी मस्ती का तड़का लगाने वाले हैं.ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं
हाउसफुल 5 के हीरो-हीरोइन
बता दें कि साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) की स्टारकास्ट का एक पोस्टर शेयर किया है. हाउसफुल 5 (Housefull 5) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), संजय दत्त (Sanjay Dutt), श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) और फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri), चित्रांगद सिंह (Chitrangad Singh) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) फिल्म में अहम रोल में हैं.
हाउसफुल की स्टारकास्ट
हीरो और हीरोइनों के अलावा साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने फिल्म की बाकी स्टार्स से भी पर्दा उठा दिया है. मूवी में अपने दौर के मशहूर विलेन रंजीत (Ranjit) फिल्म में फिर से दिखाई देने वाले हैं. इनके अलावा चंकी पांडे (Chunky Pandey) और जॉनी लीवर (Johnny Lever) भी हाउसफुल 5 (Housefull 5) का हिस्सा हैं. मगर हाउसफुल में निकेतन धीर और नाना पाटेकर पहली बार इस फिल्म फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अब देखना होगा कि इतनी बड़ी स्टारकास्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या जादू चलाती है.
हाउसफुल 5 (Housefull 5) की स्टारकास्ट से पर्दा उठ गया है और फिल्म कास्ट को देखने के बाद यूजर्स अपने रिएक्शन देने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हम साथ-साथ हैं और हम आप के हैं कौन में भी इतने लोग नहीं थे.’, दूसरे यूजर ने बोला, ‘हाउस कुछ ज्यादा ही फुल हो गया.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इसके जिला घोषित क्यों नहीं कर देते.’ चौथे ने बोला, ‘अगली बड़ी फ्लॉप.