मनोरंजन

Filmfare OTT Awards Winners 2024 : Diljit Dosanjh और Kareena Kapoor को मिला बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड,

 मच अवेटेड डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 (Danube Properties Filmfare OTT Awards 2024) का आगाज 1 दिसंबर की रात को बड़ी धूमधाम से हुआ है. ये 5वां एडीशन रविवार को मुंबई में होस्ट किया गया था. इस अवॉर्ड फंक्शन में एक्टर्स, डायरेक्टर्स, शोरनर्स और टेक्नकिल क्रू सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुए हैं.


इस अवॉर्ड फंक्शन में कई टैलेंटेड एक्टर्स और निर्देशकों को उनके शानदार काम के लिए तारीफ और ट्रॉफी दी गई है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को बेस्ट एक्टर का तो इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) द्वारा निर्देशित अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) के लिए अवॉर्ड मिला है. इसके साथ ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया है. आईए विनर लिस्ट पर डालें एक नजर …

आइए देखें फुल विनर्स की लिस्ट…


बेस्ट सीरीज : द रेलवे मेन’
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज : समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज सीरीज (मेल) : ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल) : ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल) : कॉमेडी: राजकुमार राव (गन्स और गुलाब्स)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल) : कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल) : ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल) : ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल) : कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल) : कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी, सीरीज : बिस्वपति सरकार (काला पानी)
बेस्ट डायलॉग सीरीज : सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले सीरीज : राज निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल) : मामला लीगल है
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजिनल, सीरीज/स्पेशल : द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल : अमर सिंह चमकीला
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म : इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल) : दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) : करीना कपूर खान (जानें जान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (मेल) : जयदीप अहलावत (महाराज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) : वामिका गब्बी (खुफिया)
बेस्ट अडेपटेड, सीरीज : किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 – द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, सीरीज : सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्वेनसांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज : सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट एडिटींग सीरीज : यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, सीरीज : रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज : सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक, सीरीज : संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट वीएफएक्स, सीरीज : फिल्मगेट एब और हाइव स्टूडियो (द रेलवे मेन)
बेस्ट साउंड डिजाइन, सीरीज : संजय मौर्य और ऑलविन रेगो (काला पानी)
बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजिनल फिल्म) : इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म) : सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरिजिनल फिल्म) : आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजिनल फिल्म) : एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम : एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट साउंड डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म) : धीमान कर्माकर (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजिनल फिल्म) : जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म : वेदांग रैना (द आर्चीज), स्पेशल रिकग्निशन अर्जुन वरैन सिंह (खो गए हम कहां)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, सीरीज : शिव रवैल (द रेलवे मेन)
बेस्ट सीरीज, क्रिटिक्स : गन्स एंड गुलाब्स
बेस्ट डायरेक्टर, क्रिटिक्स : निखिल आडवाणी (मुंबई डायरीज सीजन 2)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स : ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स : ड्रामा: हुमा कुरेशी (महारानी सीजन 3)
बेस्ट फिल्म, क्रिटिक्स : सुजॉय घोष (जाने जान)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल): फिल्म : जयदीप अहलावत (जाने जान)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फीमेल) : फिल्म: अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)

Leave Your Comment

Click to reload image