Game Changer Advance Booking Report: Allu Arjun के बाद थिएटर पहुंचने को तैयार Ram Charan, विदेश में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
16-Dec-2024
नई दिल्ली। Game Changer Advance Booking Report: इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का दबदबा देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिन में ही इस साल की कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। इसी कड़ी में टैलेंटेड एक्टर राम चरण स्टारर गेम चेंजर सिनेमाघरों में पहुंचने की तैयारी में लगी हुई है।
गेम चेंजर ने देश से पहले विदेश में खोला खाता
भारत में फिलहाल एडवांस बुकिंग शुरू होने में वक्त है लेकिन अमेरिका में फिल्म की दीवानगी परवान चढ़ना शुरू हो गई है। विदेश में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग में 750 टिकट की बिक्री हुई है जिससे मेकर्स को 19 लाख का फायदा हुआ है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी की टिकट 100 से ज्यादा लोकेशन पर खरीदी गई हैं। फिल्म के लिए ये प्लस प्वाइंट ही है। आने वाले समय में ये आंकड़ा काफी ऊपर जाने वाला है।
साउथ की फिल्मों का दबदबा
इस साल की बात करें पिछले 1, 2 सालों में बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों को कमाई के मामले में टक्कर देने से पीछे नहीं हट रही हैं। अल्लू अर्जुन की तुलना में राम चरण की फिल्म फिलहाल एडवांस बुकिंग में काफी पीछे है। बाहुबली सालार: पार्ट 1- सीजफायर और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों की बदौलत तेलुगु सिनेमा तेजी से आगे बढ़ा है, जिसका फायदा एनटीआर जूनियर देवारा पार्ट 1 और पुष्पा 2 को भी काफी मिला है।
गेम चेंजर के बारे में...
शंकर के निर्देशन में बनी गेम चेंजर में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से कियारा साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। ये एक पॉलिटिकल फिल्म होने वाली है। बात करें फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही पुष्पा 2 की तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इसने 10 दिन के अंदर 1200 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब आने वाले समय में देखना है कि ये राम चरण की फिल्म रिलीज होने के बाद पुष्पा 2 को टक्कर देने में कामयाब होती है या नहीं।