Baby John Advance Booking: वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता का नया अवतार नजर आने वाला है जिसकी ट्रेलर रिलीज के बाद से ही हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म में वो साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। बेबी जॉन एक बड़े बजट के साथ बनाई गई फिल्म है जिसके ट्रेलर को ही देखकर लग रहा था कि ये क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों धमाल मचाने वाली है। इस बीच मूवी की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है जिससे फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।
बेबी जॉन की शुरू हुई एडवांस बुकिंग
तरन आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी जॉन से जुड़े एक वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा गया, बेबी जॉन की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं। एक्टर के फैंस अब मूवी की टिकट बुक कर सकते हैं। फिल्म में वरुण के एक्शन में साउथ का तड़का लगने वाला है जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। ये मूवी एक्टर के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल उन्होंने अपने घर बेबी गर्ल को वेलकम किया था। बेबी जॉन की कहानी भी एक पिता और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है।
सलमान खान करेंगे कैमियो
इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बेबी जॉन में काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसे चार्ज नहीं किए हैं। हालांकि जागरण इसकी पुष्टी नहीं करता। वहीं इसमें राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। एटली कुमार और कैलीस की जोड़ी से उम्मीद की जा रही है कि ये पर्दे पर कोई नया धमाल कर के दिखाएगी। कलीस इस फिल्म के निर्माता हैं तो वहीं एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसे डायरेक्ट किया है। वहीं जारा जियाना ने उनकी ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाया है।
थेरी का रीमेक है बेबी जॉन?
फिल्म के चर्चा में आने के बाद से ही कहा जा रहा था कि ये साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय की थेरी का हिंदी रीमेक है। एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने खुद माना भी था कि ये थेरी से प्रेरित है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पिछले दिनों एक्टर ने फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी कुछ तस्वीरों इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिसमें वो पूरी टीम के साथ गुजराती थाली एंजॉय करते दिखे थे।