मनोरंजन

‘घर का नाम रामायण हो, आपकी श्रीलक्ष्मी कोई और ले जाए…’, कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर कसा तंज, बचाव में उतरी सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- सस्ती तालियां तो मिलीं लेकिन…

 प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्‍वास अपनी बेबाक बयानबाजी और राम कथा के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। अक्सर मीडिया की रहने वाले कवि कुमार (Kumar Vishvas) ने इस बार ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे वह एक फिर चर्चाओं में बन गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुमार विश्वास कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के बारे में बताते रहिए। ऐसा न हो कि घर का रामायण हो और आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। कुमार विश्वास के इस बयान को टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अंतरधार्मिक विवाह (Interfaith marriage) से जोड़कर देखा जा रहा है।



दरअसल कवि कुमार विश्वास ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी सांसद और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघन सिन्हा फैमिली पर सार्वजनिक कटाक्ष करते हुए बड़ा हमला बोला है। कवि कुमार विश्वास ने एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए हुए कहा कि अपने बच्चों को सीता जी के बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम बताते रहिए। कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए। कवि कुमार विश्वास का ये बयान बन अब इंटरनेट पर जोरों से वायरल हो रहा है।

इस कार्यक्रम में लोकसभा और बीजेपी सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) भी मौजूद थे। अरुण गोविल ने ही रामानंद सागर निर्मित हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभायी थी। इसके बाद अरुण गोविल की पहचान देश में भगवान राम के रूप में की जाने लगी थी। लोग उन्हें वास्तव में भगवान राम की ही प्रतिरूप देखने लगे थे।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने साधा निशाना

 

इस बयान को लेकर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास पर निशाना साधा (Supriya Shrinate targeted Kumar Vishwas) है। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिय़ा एक्स पर एक लंबा-चौड़ा भाषण लिखा है। सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार के इस बयान को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर घटिया तंज बताया है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,’अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाजा लग ही गया है।


कब तक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहोगे

कांग्रेस नेता ने आगे कहा,’कुमार विश्वासजी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है, उसे भी उजागर कर दिया. आपके शब्द वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई समान है, जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?’

डॉक्टर से मारपीट के मामले का किया जिक्र

कांग्रेस नेता ने कहा,’वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए, जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें- यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे। आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हाजी को जरूरत है, ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनकाब जरूर कर देती है। ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम।

शत्रुघन सिन्हा के घर का रामायण और बेटों का नाम लव-कुश है

 

बता दें कि दिग्गज अभिनेता रहे शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम धर्म के लड़के जाहिर इकबाल से शादी की है। शत्रुघन सिन्हा के घर का नाम रामायण है। वहीं दोनों बेटों का नाम लव-कुश है। ऐसे में कुमार विश्वास के इस बयान को शत्रुघन सिन्हा की फैमली से जोड़कर देखा जा रहा है। अब कुमारविश्वास का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image