मनोरंजन

Gadar 2 ट्रेलर रिलीज: एक्शन और इमोशन से भरा यह जबरदस्त फिल्म


Gadar 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें फिल्म की ऐसे कई पहलू समझ आए जो आगे की कहानी की ओर इशारा करते हैं. फिल्म के इस भाग में दो लव स्टोरी नजर आएगी एक तो सकीना और दूसरा बेटे जीते की. इमोशन, सॉन्ग और एक्शन से भरा यह ट्रेलर लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया.

3 मिनट और 2 सेंकड के इस ट्रेलर की शुरुआत तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ हंसी खुशी के पल बिताते नजर आते हैं. इसके बाद पाकिस्तान में बंदी बने अपने बेटे को छुड़ाने गया तारा सिंह का दमदार लुक भी नजर आया जो एक्शन से भरपूर था. इन सबके बीच सकीना का विश्वास और इनोशनल करने वाला लुक भी दर्शकों को बेहद भावुक करने वाला लगा.

लॉन्चिंग में ढोल में थिरके तारा और सकीना

ट्रेलर की लॉन्चिंग बेहद खास रही. तारा और सकीना के रोल को निभाने वाले सनी और अमीषा उसी ड्रेस में नजर आए. ढोल में दोनों ने जमकर डांस भी किया इस दौरान पीछे ट्रक नजर आ रहा था. सामने ढोल पर थिरकते तारा और सकीना ने जोरदार रंग जमाया.

 

 

 

 

 

#bollywood #love #india #instagram #instagood #hollywood #mumbai #follow #tollywood #fashion #salmankhan #bollywoodactress #trending #deepikapadukone #music #like #katrinakaif #bollywoodsongs #bhfyp #aliabhatt #actress #tiktok #photography #actor #likeforlikes #kollywood #priyankachopra #memes #followforfollowback #shraddhakapoor

Leave Your Comment

Click to reload image