पुष्पा 2 के बाद ओटीटी पर धमाका करने आ रही है Ram Charan की 'गेम चेंजर', कब और कहां देखें
नई दिल्ली। आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद राम चरण की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं रह गई है। ग्लोबल लेवल पर उन्हें ऑडियंस का प्यार मिलता है। 10 जनवरी को 2025 को जब उनकी फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में आई, तो यही उम्मीद थी कि मूवी अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाएगी और छप्परफाड़ कमाई करेगी।
हालांकि, फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई राम चरण की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी। सिनेमाघरों के बाद अब गेम चेंजर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। किस तारीख को ये फिल्म कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, चलिए डिटेल्स जान लेते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी 'गेम चेंजर'
बॉक्स ऑफिस पर गेम चेंजर का गेम अब भी बरकरार है। वह बात अलग है कि ये फिल्म अब कछुए की चाल चलते हुए लाखों में कमाई कर रही है। इस बीच ही मेकर्स अब गेम चेंजर(Game Changer OTT Release)
को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं। प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम चरण की फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक्टर का एक्टर डबल रोल में दिखाई दे रहे हैं, उनके साथ ही मूवी की अन्य स्टारकास्ट भी है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रा मचा, अपनी सीट बेल्ट लगा लो, क्योंकि अब रूल बदलने वाले हैं"। प्राइम वीडियो पर 'गेम चेंजर' 7 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली है।
इस चीज पर अभी भी सस्पेंस है बरकरार
मेकर्स ने गेम चेंजर का प्लेटफॉर्म और इसकी रिलीज डेट तो बता दी है, लेकिन इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि ये मूवी सात फरवरी को किन-किन भाषाओं में रिलीज होगी। एक यूजर ने लिखा, "हिंदी में मूवी कब आ रही है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इनका हर बार का हो गया है, हिंदी भाषा में फिल्म को सबसे आखिरी में रिलीज करते हैं"।
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही खराब मूवी है, लेकिन राम चरण हमारे फेवरेट हैं"। आपको बता दें कि गेम चेंजर में राम चरण ने डबल रोल अदा किया था। उनका पहला किरदार डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एएसपी राम नंदन का था, वहीं दूसरा रोल आंध्रप्रदेश के आईएएस और आईपीएस ऑफिसर का था। पुष्पा 2 को तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है, अब देखना ये है कि गेम चेंजर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या असर दिखाती है।