मनोरंजन

नेहा धूपिया ने सुनाई पिता-पुत्री की ‘छोटी सी प्रेम कहानी’

मुंबई, 15 फरवरी । अभिनेत्री नेहा धूपिया ने शनिवार को बेटी मेहर और डैडी अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया। नेहा ने वीडियो के जरिए न केवल एक छोटी सी प्रेम कहानी सुनाई बल्कि उस खूबसूरत हिस्से की भी झलक दिखाई, जिसमें अंगद अपनी बेटी का दर्द बांटते नजर आए। सोशल मीडिया पर एक्टिव नेहा धूपिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन के लिए खूबसूरत और भाव से भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। छोटी सी प्रेम कहानी सुनाते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, यह कहानी अलग है। ऐसे समय में जब हम प्यार और ग्रीन फ्लैग की बात करते हैं, यहां आपके सामने एक छोटी सी प्रेम कहानी है। नेहा ने बताया कि अंगद ने अपनी बेटी के दर्द को कम करने के लिए क्या किया। उन्होंने लिखा, मेहर अपने कान छिदवाना चाहती थी, उसे लग रहा था कि इससे उसे थोड़ा दर्द होगा। हालांकि, डैडी (अंगद) उसे इस दर्द में आज या कभी भी नहीं देख सकते थे। डैडी ने पहले अपने कान छिदवाए ताकि वह दर्द से पहले गुजरें और उन्हें देखकर बेटी खुद को और मजबूत महसूस करे। अभिनेत्री ने कहा, सबसे खूबसूरत या प्यारी प्रेम कहानियां डैडी और उनकी नन्हीं राजकुमारी की होती हैं। मेरी भी अपनी है और मैं उनकी कहानी अपनी आंखों से देख खुद को लकी महसूस करती हूं। हमारी प्यारी बच्ची मेहर और मेरे लाइफ के ग्रीन फ्लैग अंगद बेदी आपको हैप्पी वेलेंटाइन डे। इससे पहले हाल ही में नेहा धूपिया ने अंगद बेदी को उनके 42वें जन्मदिन की बधाई दी थी। बधाई के साथ उन्होंने पति को एक नसीहत भी सौंपी थी! अभिनेत्री ने अंगद को फोन से दूर रहने की सलाह दी थी। अंगद बेदी ने साल 2018 में अभिनेत्री नेहा धूपिया से दिल्ली में शादी की थी। अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटी का नाम मेहर और बेटे का नाम गुरिक है। --(आईएएनएस)

Leave Your Comment

Click to reload image