मनोरंजन

ससुर को शादी में न बुलाने पर Prateik Babbar की पत्नी प्रिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जिसने उन्हें पाला...'

 नई दिल्ली। जाने-माने अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी शादी को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। हाल हील में, उन्होंने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी की। सोशल मीडिया पर प्रतीक और प्रिया की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर प्रतीक ने क्यों अपने ही पिता राज बब्बर (Raj Babbar) को शादी में नहीं बुलाया है।


   

14 फरवरी को प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड प्रिया से कम लोगों की मौजूदगी में अपनी मां स्मिता पाटिल के घर पर ही शादी रचाई। ध्यान खींचने वाली थी कि इस शादी में ना ही दूल्हेराजा के पिता राज बब्बर मौजूद रहे और ना ही उनकी फैमिली। पिता के साथ बेटे के अनबन की अफवाहों के बीच अब आखिरकार प्रतीक की पत्नी प्रिया ने ससुर की गैर-मौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी है।

ससुर को न बुलाने पर प्रतीक की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

राज बब्बर और उनकी फैमिली के शादी में बुलाए न जाने पर प्रतीक की पत्नी प्रिया बनर्जी ने कहा, "शादी और हमारे जश्न में परिवार का कोई भी सदस्य गायब नहीं था। मुझे नहीं पता ये अफवाहें क्यों उड़ रही हैं कि परिवार के सदस्य अनुपस्थित थे। हमारे परिवार, मेरे माता-पिता, उनकी मासियां जिन्होंने उन्हें पाला-पोसा है, उनके नाना-नानी और हर वो शख्स जो मायने रखता है और हमारा परिवार है, सब हमारे साथ थे। परिवार का ऐसा कोई भी सदस्य नहीं था जो गायब था।"

सौतेले भाई ने हुआ था हैरान

प्रतीक बब्बर के शादी में पिता राज और सौतेली मां व भाई-बहन को न बुलाए जाने पर उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने रिएक्शन दिया था। ईटाइम्स के साथ बातचीत में राज और उनकी पहली पत्नी नादिरा बब्बर ने कहा था, "मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा कंट्रोल कर लिया है। वह परिवार के इस साइड के किसी शख्स से जुड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने किसी को भी न बुलाने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा कि किसी ने उन्हें भड़काया था।


बात करें प्रतीक बब्बर के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar) में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image