Ekta Kapoor के Naagin में 21 साल की ये एक्ट्रेस आ सकती हैं नजर! जानिए कौन हैं वो …
18-Feb-2025
फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन का अब तक 6 सीजन आ चुका हैं. जल्द ही नागिन का 7वां सीजन आने वाला है. इसकी अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. शो में लीड रोल को लेकर तेजी से चर्चा चल रही है. पहले खबर थी कि एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) शो में लीड रोल निभाएंगी. लेकिन अब रिपोर्ट्स हैं कि शो में 21 साल की ईशा मालवीय (Isha Malviya) नजर आ सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, नागिन 7 (Naagin 7) में बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय (Isha Malviya) लीड रोल निभा सकती हैं. उनकी मेकर्स के साथ बातचीत चल रही है. सोर्स के हवाले से लिखा, ‘ईशा ने पिछले शोज में एक्टिंग में खुद को प्रूव किया है और हमें विश्वास है कि नागिन 7 में वो कमाल करेंगी.’
बता दें कि अभी तक एकता कपूर (Ekta Kapoor) के नागिन (Naagin) में मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदाना, हिना खान, करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई, अदा खान और अनिता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेसेस नागिन का रोल निभा चुकी हैं. शो में नागिन (Naagin) का रोल काफी इंटरेस्टिंग होता है. अभी तक सारे सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया है.
एकता कपूर ने की अनाउंसमेंट
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो अपनी टीम के साथ मीटिंग करती दिख रही थीं. उन्होंने अपनी टीम से पूछा था कि नागिन कहां है. तो उनकी टीम की एक मेंबर ने कहा था कि नागिन चोटियों के नीचे, पहाड़ों के पीछे है. जहां नागिन को होना चाहिए था. फिर एकता ने कहा था कि अब सर्व सर्व सर्व सर्व श्रेष्ठ नागिन को लाने का वक्त आ गया है.