मनोरंजन

Nawazuddin Siddiqui ने बॉलीवुड को कहा ‘चोर’, इंटरव्यू में बोले – चोर कहां से क्रिएटिव होते हैं …

 बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी फिल्म कोस्टाओ (Costao) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपना लोहा भी मनवाने वाले एक्टर हाल ही में पूजा तलवार के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और बॉलीवुड को ‘चोर’ कहा है.




नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को कहा चोर
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि बॉलीवुड बहुत की इनसिक्योर होता जा रहा है. यहां एक ही आइडिया बार-बार इस्तेमाल किया जाता है और जब कोई चीज काम करती है. हमारी इंडस्ट्री में, एक ही बात लगातार पांच साल तक दोहराई जाती है. फिर, जब लोग ऊब जाते हैं, तो फाइनली इसे जाने देते हैं.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने आगे कहा, “वास्तव में असुरक्षा बहुत बढ़ गई है. उनको लगता है एक फॉर्मूला चल रहा है तो उसे चला लो, घिसो इसको. और उससे भी पैथेटिक ये बात हो गई है की ये 2, 3, 4 (सीक्वल) होने लग गया हैं. कहीं ना कहीं जैसे दिवालियापन होता है, वैसे ये क्रिएटिवरपसी हो गया है. कंगालियत है बहुत ज्यादा. शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है. हमने गाने चोरी किये, कहानी चोरी की.”

Leave Your Comment

Click to reload image