मनोरंजन

सिनेमाघरों में नहीं आएगी Bhool Chuk Maaf, बदली डेट के साथ इस OTT पर देगी दस्तक …

 एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की अफकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) इसी शुक्रवार यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. ये फिल्म अब थिएटर्स में नहीं बल्की ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. मेकर्स ने यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से लिया है.



बता दें कि मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अपने पोस्ट में मेकर्स ने लिखा- राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है! भूल चुक माफ़ को सीधे @primevideoin पर देखें, 16 मई को. यह कॉमेडी फिल्म 9 मई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली थी.


16 मई को प्राइम वीडियो पर आएगी ‘भूल चूक माफ’
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) को सेंसर बोर्ड ने भी इसे बिना किसी कट के पास कर दिया था और U/A सर्टिफिकेट दिया था. 7 मई से भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से फिल्म को सीधे 16 मई को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. अब इस फिल्म को आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं.


टाइम लूप पर आधारित है फिल्म
‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) की कहानी एक टाइम-लूप थीम पर आधारित है. रंजन और तितली की शादी होने वाली है, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी नहीं आता. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्ति फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है. फिल्म अब 16 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image