मनोरंजन

सीजफायर पर बोलकर ट्रोल हुए Aly Goni, अब पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब …

 पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) का गुस्सा फूट था. पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा था कि पाकिस्तान को उर्दू में लिखकर देना चाहिए था क्योंकि उन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आई. जिसके बाद उन्हें लोगों ने ट्रोल किया था. वहीं, अब अली गोनी (Aly Goni) ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है.



बता दें कि अली गोनी (Aly Goni) ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं वो करते रहें क्योंकि मुझे उनसे फर्क नहीं पड़ता. मैं भी अपने राज्य, परिवार और देश के लिए शांति चाहता हूं. वहीं ये मेरी राय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.


सीजफायर का उल्लंघन पर पाकिस्तान के खिलाफ ट्वीट करने पर हुए ट्रोल
बीते दिन पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारत के लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी. इसे लेकर अली गोनी (Aly Goni) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ट्वीट शेयर किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि उन लोगों को उर्दू में लिखो क्योंकि उनकी अनपढ़ आर्मी को इंग्लिश नहीं आती. जिसके बाद से एक्टर को ट्रोल किया गया.
 

Leave Your Comment

Click to reload image