मनोरंजन

एग्जाम की टेंशन के साथ शूटिंग भी ! हर्षवर्धन राणे इस तरह कर रहे मैनेज

मुंबई, 14 मई । बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सनम तेरी कसम 2 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम करने से मना करने के बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह जितनी शिद्दत के साथ एक्टिंग करते हैं, उतनी ही शिद्दत पढ़ाई में भी दिखाते हैं। वह साइकोलॉजी विषय से स्नातक कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी स्टडी रूटीन की एक झलक दी, जिसमें वह नोट्स बनाते नजर आए। दरअसल, एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया। इसमें पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और संवेदनशीलता स्पष्ट दिखती है। क्लिप में वह पूरी तन्मयता से नोट्स बनाते दिख रहे हैं, जैसे कोई आम छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान करता है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को बताया कि वह कैसे अपनी पढ़ाई और काम दोनों को समय दे पाते हैं। हर्षवर्धन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, साइकोलॉजी ऑनर्स के एग्जाम जून में हैं और फिल्म की शूटिंग भी जून में ही है।

Leave Your Comment

Click to reload image