53 साल की उम्र में मुकुल देव का निधन, इन फिल्मों से मिली थी पहचान …
24-May-2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखी कर देने वाली खबर सामने आई है. फेमस एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) का निधन हो गया है. कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ने शुक्रवार यानी 23 मई की रात दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो पिछले कुछ वक्त से काफी बीमार थे, जिसके चलते वो ICU में भर्ती थे. 53 साल के एक्टर ने इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांसे लिया है.
बता दें कि मुकुल देव (Mukul Dev) अपनी कॉमेडी के साथ इंटेंस किरदार के लिए भी काफी पसंद किए जाते थे. मुकुल देव (Mukul Dev) ने सलमान खान और अजय देवगन के साथ फिल्मों में काम किया है. ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
सदमें में हैं लोग
एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev) के निधन की खबर सुनने के बाद लोग सदमे में हैं. कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर किया है. फेमस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है.
बता दें कि मुकुल देव (Mukul Dev) के करियर की बात करें, तो साल 1996 में उन्होंने टेलीविजन सीरीयल ‘मुमकिन’ से शुरुआत की थी. जिसके बाद कई फिल्मों में काम किया है.