मनोरंजन

मेकर्स ने किया Drishyam 3 का रिलीज डेट रिवील, साल 2026 में इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म …

 बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) के तीसरे पार्ट के लिए फैंस काफी इंतेजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) की पुष्टि कर दी गई है.




बता दें कि पैनोरमा स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इस पोस्ट में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दिया है. विजय सलगांवकर की वापसी को लेकर फैंस काफी खुश हैं. ये फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर 2026 को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


मेकर्स ने शेयर किया पोस्ट
पैनोरमा स्टूडियो ने अपने पोस्ट में लिखा ‘…और यह हो रहा है!! अजय देवगन- अभिषेक पाठक ने अगली फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की… #अजयदेवगन और निर्देशक #अभिषेकपाठक की बहुप्रतीक्षित पारिवारिक थ्रिलर की रिलीज डेट तय: 2 अक्टूबर 2026 #गांधीजयंती. फिल्म का निर्माण #पैनोरमास्टूडियोज और #वायकॉम18 द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.’

रिलीज डेट कर दी कंफर्म
बता दें कि कुछ समय पहले ही पैनोरमा स्टूडियो का कथित एग्रीमेंट सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) रिलीज होने वाली है. वहीं, अब मेकर्स ने ऑफिशियली इसका अनाउंसमेंट कर दिया है. ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) पर मिले इस अपडेट को लेकर फैंस काफी खुश हैं और इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) का पहला पार्ट साल 2015 में आया था. जिसके बाद साल 2022 में ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) रिलीज हुई. अब जल्द ही ‘दृश्यम’ (Drishyam) का तीसरा पार्ट आने वाला है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image